मोदी ने अमेरिकी पूंजीपतियों से कहा- कॉरपोरेट टैक्स में कमी सुनहरा अवसर


Modi asks American capitalists to take advantage of investment opportunities in India

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के बड़े औद्योगिक घरानों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि कंपनी कर की दरों में भारी कटौती से उनके लिए निवेश का यह सुनहरा अवसर है. उन्होंने देश में कारोबारी माहौल को सुधारने के लिए और उपाय करने का भी वादा किया.

मोदी ने यहां ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने देश में निवेश के लिए बेहतर अवसर सृजित किए हैं. प्रधानमंत्री एक सप्ताह की अमेरिका की यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.

उन्होंने प्रमुख कंपनियों के दिग्गजों से कहा, “यदि आप दुनिया के बड़े बाजारों में निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइए … यदि आप स्टार्टअप में निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइये … यदि आप दुनिया के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा तंत्रों में से एक में निवेश करना चाहते हैं तो भारत का रुख कीजिए”

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर को करीब 35 प्रतिशत से घटाकर 25.17 प्रतिशत पर ला दिया. इससे कराधान के मोर्चे पर भारत प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की बराबरी पर आ गया है.

मोदी ने कहा कि भारत ने अपने रक्षा उद्योग के दरवाजों को इस तरह से खोला है जैसा पहले कभी नहीं किया गया और क्षेत्र में निवेश भी आमंत्रित किया है.

कारोबारी धारणा को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में कारोबारी सुगमता में सुधार के लिए 50 कानून को निरस्त भी किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में एक ऐसी सरकार है जो कारोबारी जगत का स्वागत करती है और धन सृजन को अहमियत देती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कारोबारी माहौल को सुधारने के लिए बड़े और कड़े फैसले किए हैं.

मोदी ने कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि नई सरकार को अभी सिर्फ तीन-चार महीने हुए हैं. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह सिर्फ एक शुरुआत है. अभी बहुत लंबी दूरी तय करनी है. इस यात्रा में हम वैश्विक कारोबारी समुदाय के साथ साझेदारी चाहते हैं. यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है.”


Big News