मूडीज ने वर्ष 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.3 फीसदी किया


moody's estimation for india's gdp for 2020 remains at 5.3 percent

 

रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए वर्ष 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर को 5.3 फीसदी कर दिया है. मूडीज ने इससे पहले फरवरी में कहा था कि वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी 5.4 फीसदी की रफ्तार से वृद्धि कर सकती है. हालांकि यह भी पहले के 6.6 फीसदी के अनुमान से घटाया गया था.

एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने का ठीक-ठाक आर्थिक असर होगा. प्रभावित देशों में इससे घरेलू मांग पर असर हो रहा है, आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो रही है तथा एक देश से दूसरे देश में होने वाला व्यापार घट रहा है.

मूडीज ने कहा, ”ये व्यवधान जितना लंबा खिचेंगे, वैश्विक आर्थिक मंदी का जोखिम उतना अधिक होगा.” एजेंसी ने वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया.

एजेंसी के अनुसार, ”कई सरकारों और केंद्रीय बैंकों ने वित्तीय राहत पैकेज, नीतिगत दर में कटौती, नियामकीय छूट समेत राहत के कई उपाय किए हैं, हालांकि, वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदम इन उपायों के असर को कम कर देंगे.”


Big News