दिल्ली विवि के 200 शिक्षकों ने राजीव गांधी पर मोदी की टिप्पणी को ‘अपमानजनक और असत्य’ बताया


More than 200 professors from Delhi University condemned Modi's comment on Rajiv Gandhi

 

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 200 से अधिक प्राध्यापकों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर एक सार्वजनिक बयान जारी करके इसे ‘अपमानजनक एवं असत्य’ बताया है.

नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “आपके पिता को उनके सहयोगी ‘मिस्टर क्लीन’ कहते थे लेकिन उनके जीवन का अंत ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में हुआ.”

शिक्षकों के बयान में कहा गया है, “नरेंद्र मोदी ने दिवंगत राजीव जी के बारे में अपमानजनक एवं असत्य टिप्पणी करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम किया है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.”

इसमें कहा गया है कि कोई प्रधानमंत्री कभी भी इतने नीचे स्तर पर नहीं पहुंचा जितना मोदी अपने कार्यों से पहुंच चुके हैं.

बयान में कहा गया है कि राष्ट्र, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की उपलब्धियों की प्रशंसा करता है.

बयान में कारगिल हमले में इस्तेमाल किए गए बोफोर्स तोप एवं संचार क्रांति का श्रेय राजीव गांधी को देते हुए उनकी तारीफ की गई है.


Big News