अदालतों में 50 साल से लंबित हैं एक हजार से अधिक मामले: CJI


More than one thousand cases pending in courts for 50 years: CJI

 

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा है कि देश की अदालतों में एक हजार से अधिक मामले 50 साल से लंबित हैं. इसके साथ ही दो लाख से अधिक ऐसे मामले हैं जो 25 साल से लंबित हैं.

गोगोई एक समारोह को संबोधित करते हुए गुवाहाटी हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी को निर्देश दिया कि वह असम में लंबे समय से लंबित इस तरह के मामलों का जल्द निपटारा करें.

गोगोई ने कहा कि भारत में एक हजार से अधिक मामले 50 साल से और दो लाख से अधिक मामले 25 साल से लंबित हैं.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने 10 जुलाई को विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को संबोधित किया था और उनसे अन्य विषयों के साथ 50 साल तथा 25 साल पुराने मामलों को निपटाने का आग्रह किया था.

गोगोई ने यह भी कहा कि करीब 90 लाख लंबित दीवानी मामलों में से 20 लाख से अधिक ऐसे मामले हैं जिनमें अभी तक समन तक तामील नहीं हुआ है.


Big News