महाराष्ट्र और हरियाणा में ज्यादातर एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों की निकली हवा
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल के पूर्वानुमान जमीनी सच्चाई से दूर रहे जिनमें कहा गया था कि दोनों राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने जा रही है और कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहने वाला है.
दूसरी तरफ, ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ का इकलौता ऐसाएग्जिट पोल रहा जिसका पूर्वानुमान इन दोनों राज्यों में वास्तवित परिणाम के काफी करीब पहुंचा.
इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना को 166-194 सीटें और कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को 72-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
अब चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को करीब 160 सीटें जीत सकती है.
इसी तरह, इंडिया टुडे-एक्सिस एजेंसी ने अनुमान लगाया था कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में बीजेपी को 32 से 44, कांग्रेस को 30 से 42 और जननायक जनता को पार्टी को छह से 10 सीटें मिलेंगी.
मतगणना के बाद उसका यह पूर्वानुमान सटीक दिखाई दिया क्योंकि बीजेपी को 39, कांग्रेस को 32 और जजपा को 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इसके अलावा दूसरी सभी प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल असल नतीजों से दूर रह गए. इन ज्यादातर सर्वेक्षण में यह अनुमान लगाया गया था कि महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहने वाला है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने इन एजेंसियों के सर्वेक्षण को लेकर तंज करते हुए कहा कि इनको फिर से सीखना चाहिए और देश से विनम्रता के साथ माफी मांगनी चाहिए.