धोनी के मामले में बीसीसीआई के अनुरोध को आईसीसी ने ठुकराया


dhoni name missing in annual bcci contract list

  Twitter

महेन्द्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग दास्ताने पर कथित सैन्य चिह्न के मामले में बीसीसीआई के अनुरोध को आईसीसी ने ठुकरा दिया है. बीसीसीआई ने मामले में आईसीसी से लचीला रुख रखने की अपील की थी. हालांकि बीसीसीआई ने स्पष्ट किया था कि आईसीसी की ओर से उनके अनुरोध को नहीं मानने पर वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे.

आईसीसी ने जवाब में कहा है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में एमएस धोनी को कथित सैन्य चिह्न वाले दस्ताने पहनने की अनुमति नहीं है.

आईसीसी की ओर से कहा गया है कि आईसीसी के कार्यक्रमों के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक कपड़ों या किसी दूसरे उपकरण पर कोई भी व्यक्तिगत संदेश या लोगो दिखाने की अनुमति नहीं है. इसके तहत विकेटकीपिंग दस्तानों पर दिखाए गए लोगो नियमों को तोड़ने वाले हैं.

इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि यह ‘कोई मामला नहीं’ है.

बीसीसीआई प्रमुख विनोद राय ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम आईसीसी के नियमों और मूल भावनाओं के हिसाब से खेलेंगे. अगर कोई विशेष नियम है तो हम उसका अनुसरण करेंगे, हम नियमों को नहीं तोड़ेंगे. अगर कोई छूट की संभावना होगी तो हम खिलाड़ियों के ‘दस्ताने’ पहनने का अनुरोध मांगेगे.”

खेल मंत्री किरण रिजिजु ने कहा कि सरकार खेल संस्थाओं के काम को प्रभावित नहीं करती है. लेकिन जब मामला देश की भावनाओं से जुड़ा हो तो देश को अहमियत दी जानी चाहिए.

ईएसपीएन ने कयास लगाया था है कि अगर आईसीसी, बीसीसीआई के अनुरोध को नहीं मानता है तो धोनी कथित सैन्य प्रतीक को टेप से ढक कर खेल सकते हैं.

नियम के अनुसार आईसीसी इस बात की अनुमति नहीं देता कि कपड़ों या अन्य चीजों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय संदेश देने के लिए हो.

सीओए चीफ विनोद राय ने बचाव करते हुए कहा था कि, “हमने बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को सूचना भेज दी है की धोनी के दस्तानों में जो चिह्न है उसका किसी व्यावसाय और धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.”

विनोद राय ने आगे कहा कि धोनी के दस्तानों पर इंडियन पैरा स्पेशल फोर्सेज से सम्बन्धित कुछ भी नहीं है इसलिए यह पूरा मामला आईसीसी के नियमों के अंतर्गत नहीं आता है.

आईसीसी ने बीसीसीआई को आगाह किया था कि वह धोनी से अगले मैच में अपने दस्तानों से कथित सैन्य चिह्न को हटाने को लेकर बात करे.


Big News