पीएम मोदी की तरह नकली ओबीसी नेता नहीं हैं मुलायम: मायावती


Mulayam Singh, like the PM Modi, not from the fake backward class: Mayawati

 

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव करीब 24 साल के बाद मंच साझा करते नजर आए. मैनपुरी में आयोजित महागठबंधन की साझी रैली में उनके साथ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

रैली के दरम्यान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की. समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह शारीरिक रूप से कमजोर नजर आए. उन्होंने मंच के बीच में बैठने से मना कर दिया. बाद में मायावती ने मंच पर लगी बीच की कुर्सी को बैठने के लिए चुना.

मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह जी, पीएम मोदी की तरह नकली पिछड़े वर्ग से नहीं है. पीएम मोदी खुद को पिछड़ा बताकर फायदा उठाया, वह पिछड़ों का हक मार रहे हैं.

मायावती ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हम थोड़ी सी आर्थिक मदद नहीं देंगे. हम आप लोगों को सरकारी मदद देंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए वहां आए लोगों से पूछा कि क्या किसी को 15-15 लाख मिले.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने कहा, “हमें खुशी है कि हम और मायावतीजी एक मंच पर हैं. यह मैनपुरी हमारा जिला हो गया है. चुनाव में हमें भारी बहुमत से जिता देना, पहले की अपेक्षा ज्यादा अंतर से जिता देना. आज हमारी आदरणीय मायावतीजी आई हैं, उनका हम स्वागत करते हैं. मैं आपके एहसान को कभी नहीं भूलूंगा. मायावतीजी का हमेशा सम्मान करना. जब-जब समय आया है तो मायावतीजी ने हमेशा साथ दिया है, हमने भी दिया है लेकिन उन्होंने ज्यादा दिया है.  हम आपसे यही कहना चाहते हैं कि चुनाव हमें जिता देना, हमारे साथियों को जिता देना.”


Big News