मुलायम चाहते हैं मोदी की वापसी


Mulayam wished for Narendra Modi to become PM again

  PTI

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने संसद में कहा कि नरेन्द्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनें इसकी वह कामना करते हैं. इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुलायम सिंह जी ने मुझे आशीर्वाद दे दिया है.”

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलायम सिंह के बयान पर असहमति जताई है. सपा की ओर से भी कहा गया है कि केन्द्र में सरकार बदलनी चाहिए.

समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “मुझे नहीं मालूम है कि किस संदर्भ में नेता जी ने यह कहा है. लेकिन हम चाहते हैं कि केन्द्र में सरकार बदले. प्रधानमंत्री खुद अपने विधानसभा क्षेत्र से हारने वाले हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं, मेरी कामना है कि सदन के जितने माननीय सदस्य हैं दोबारा फिर से जीत जाएं, मेरी ये भी कामना है कि आप फिर से प्रधानमंत्री बनें.”

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं, मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं. मैं ये भी चाहता हूं, हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री. हम चाहते हैं जितने सदन में बैठे हैं सब स्वस्थ रहें, सब मिलकर फिर सदन चलाएं.”

मुलायम सिंह यादव ने कहा, “मेरी कामना है कि सदन के सभी सदस्य फिर से जीतें, मैं ये भी चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी आप फिर से प्रधानमंत्री बनें.”

मुलायम सिंह ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं. आपने सबसे मिलजुल कर सबका काम किया है. हम जब जब मिले, किसी काम के लिए कहा, आपने उसी वक्त ऑर्डर किया. मैं आपका आदर करता हूं, सम्मान करता हूं.”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.


Big News