मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में गिरफ्तार


hafiz saed sentenced for 11 year jail in twi cases of terror funding

 

पाकिस्तानी अधिकारियों ने चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया है. जियो टीवी की खबर के मुताबिक उसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आतंकवाद विरोधी विभाग ने गिरफ्तार किया है.

हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे आतंकवाद विरोधी विभाग ने गिरफ्तार किया है. प्रवक्ता ने बताया कि हाफिज को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह मध्य पाकिस्तान के गुंजरावाला जा रहा था.

अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसे आंतकवादियों को फंड उपलब्ध कराने से संबंधित किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

इमरान खान सरकार की ये कार्रवाई उस समय सामने आई है जबकि वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को आतंकवदियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी है. एफएटीएफ ने इसी साल जून में पाकिस्तान से साफ तौर पर कह दिया था कि वो इस साल अक्टूबर तक ये बात साबित करे कि वो आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के लिए तत्पर है.

इससे पहले पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी विभाग ने कहा था कि उसने आतंकवाद को पोषित करने को लेकर हाफिज पर अलग-अलग 23 मामले दर्ज किए हैं.


Big News