परिवार की बेरहमी से पिटाई के बाद दी पाकिस्तान जाने की नसीहत


muslim family in gurugram allegedly assaulted by 20-25 men

  Twitter

गुरूग्राम के धमासपुर गांव में बेहद ही मामूली बात पर मुस्लिम परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर घटना होली के दिन शाम की है कि जब 20 से 25 की संख्या में युवक इलाके के निवासी मोहम्मद साजिद के घर में घुसरकर परिवार के लोगों की पिटाई करने लगे.

मोहम्मद के भतीजे दिलशाद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. दिलशाद ने पुलिस को बताया कि परिवार यूपी का रहने वाला है और बीते तीन साल से मोहम्मद अपनी पत्नी समीना और छह बच्चों के साथ यहां रहते हैं.

उन्होंने बताया कि होली के दिन परिवार के कुछ बच्चे शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे घर के बाहर ही क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान उनकी बॉल होली खेल रहे युवकों को जा लगी. इस बात को लेकर होली खेल रहे युवक गुस्से में आ गए और मोहम्मद साजिद के घर पर पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते करीब 20 से 25 बदमाशों ने लाठी डंडों के साथ घर के सदस्यों पर हमला बोल दिया और साजिद की बेरहमी से पिटाई करने लगे.

इस दौरान परिवार के एक सदस्य ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. समीना ने हमलावरों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले मार पिटाई की, घर को नुकसान पहुंचाया और आखिर में गहने और 25 हजार रुपये नकद लेकर रवाना हो गए. उन्होंने कहा, “मैंने उन लोगों को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. वो मेरे पति को बेरहमी से मारते रहे. उन लोगों ने हमारे घर के सीसे तोड़ दिए, गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया और आखिर में हमारे गहने और 25 हजार रुपये लेकर भाग गए”.

द इंडियन एक्प्रेस की खबर के मुताबिक युवकों ने घर के लोगों से कहा, “पाकिस्तान चले जाओ और वहां जाकर खेलो”.

भोंडसी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आईपीसी की धारा 148(दंगे करने), 149(गैर कानूनी कृत्य), 307(हत्या करने का कोशिश), 323(जानबूझकर नुकसान पहुंचाना), 427 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

उन्होंने बताया कि “कुछ हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल जांच जारी है और जल्द ही हम बाकि के आरोपियों को भी पकड़ लेंगे”.


Big News