बिश्केक में मिले नरेन्द्र मोदी और इमरान खान


Narendra Modi has written a letter to Imran Khan, demanding to complete work of Kartarpur corridor

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बिश्केक में मुलाकात की है. दोनों नेता दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) सम्मेलन में शामिल होने के लिए किरगिज़स्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लिडर्स लॉज में पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री ने एक दूसरे का अभिवादन किया है.

हालांकि सूत्रों ने बताया कि दोनों की कोई बैठक नहीं हुई।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान से कोई बातचीत करने से इनकार किया था. जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में भारत से बातचीत करने की पेशकश की थी.

रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि दोनों देशों को शांति कायम करने और मतभेदों को दूर करने के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बातचीत से कश्मीर मुद्दे का हल भी निकाला जा सकता है.


Big News