नीरव मोदी के पैरोडी एकाउंट को टैग करने पर पीएम की किरकिरी


narendra modi tweet for neerav modi thank for mai bhi chowkidar movement

 

बीजेपी ने हाल ही में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘मैं भी चौकीदार कैंपेन’ शुरू किया है. इसको लेकर ट्विटर पर बाकायदा अभियान छेड़ा गया. लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री को उस समय काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नीरव मोदी के पैरोडी एकाउंट समेत कई लोगों को टैग करते हुए ट्वीट किया गया.

इस ट्विटर पोस्ट में नीरव मोदी नाम के हैंडल को टैग करते हुए लिखा गया, “नीरव मोदी, मैं भी चौकीदार मूवमेंट में आपकी हिस्सेदारी इसे मजबूत बनाती है.” आगे वही संदेश लिखा गया था, जो नाम से संबोधित करते हुए सबको भेजा जा रहा है.

हालांकि बाद में वे सारे ट्वीट्स मिटा दिए गए, लेकिन तब तक उसके स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जाने लगा. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं और आलोचकों ने इसको लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री की जमकर आलोचना की. सरल पटेल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “यहां तक की मैं सोंच भी नहीं सकता कि नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी और मेहुल भाई के बिना मैं भी चौकीदार मूवमेंट चला सकते हैं.” इस हैंडल से लिखा गया कि बीजेपी के लिए चौकीदार का मतलब है चोरों और भ्रष्ट लोगों की सुरक्षा करना.

नेशनल कांफ्रेस नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल पूछने के अंदाज में लिखा, “क्या प्रधानमंत्री ने सच में अपने चौकीदार स्लोगन को प्रमोट करने के लिए नीरव मोदी को टैग किया.”

प्रधानमंत्री अकसर अपने भाषणों में खुद को चौकीदार कहते रहते हैं. प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि वो खुद खाएंगे ना खाने देंगे. मतलब कि वो ना भ्रष्टाचार करेंगे ना करने देंगे. लेकिन नीरव मोदी, राफेल, विजय माल्या समेत तमाम मामलों में बीजेपी सरकार का नाम आने के बाद विपक्ष की ओर से ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया गया. इसी के जवाब में बीजेपी ने
सोशल मीडिया पर ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से कैंपेन चलाया है.


Big News