अब वार्षिक विकास दर के आंकड़े पेश नहीं करेगी NASSCOM


NASSCOM will not forcast annual growth rate

 

नैस्कॉम ने अनुमानित वार्षिक वृद्धि दर की घोषणा बंद कर दी है. इसके साथ ही सॉफ्टवेयर उद्योग की सबसे बड़ी लॉबी नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनिज (नैस्कॉम) ने साल 2020 के लिए आईटी सेक्टर का गाइडेंस जारी नहीं किया है. नैस्कॉम ने अगले वित्त वर्ष पर छाई अनिश्चतता और सेक्टर के प्रदर्शन को लेकर तस्वीर साफ नहीं होने के मद्देनजर गाइडेंस नहीं जारी करने का फैसला किया है.

नैस्कॉम ने यूएस-चीन ट्रेड वॉर, ब्रेक्जिट मामले पर चिंता जताई है. नैस्कॉम ने आईटी एक्सपोर्ट ग्रोथ 9.2 फीसदी बताया है. यह प्रदर्शन पहले से बेहतर है.

पिछले साल 2018 में भी नैस्कॉम ने देरी से अनुमानित वार्षिक वृद्धि दर जारी किया था. फरवरी के बजाय मई में जारी अनुमानित वार्षिक वृद्धि दर को सात से नौ फीसदी बताया गया था.

नैस्कॉम के चेयरमैन रिषद प्रेमजी ने कहा कि इस साल से हम वार्षिक वृद्धि दर जारी करना बंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा,”संख्या के आधार पर गणना करने से बेहतर है कि हम अपने परिप्रेक्ष्य को रखें. हम कोई संख्या जारी नहीं कर रहे हैं.”


Big News