श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की


national conference leaders meet farooq and omar abdullah in srinagar

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर में मुलाकात की. इस मुलाकात की इजाजत राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दी थी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रतिनिधिमंडल के 15 सदस्य इस मुलाकात में शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जैसे ही फारूक अब्दुल्ला के घर पहुंचे फारूक अब्दुल्ला और उनकी पत्नी मौली अब्दुल्ला घर से बाहर आकर उनका स्वागत किया.

फारूक अब्दुल्ला ने कैमरे के सामने विक्टरी साइन दिखाया. पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत नजरबंद किए जाने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी.

मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उनके साथ तस्वीर लेते दिखे.

पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद नेशनल कांन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा ने कहा कि हम खुश हैं कि हमारे दोनों नेता ठीक हैं. निश्चित रूप से वे राज्य के घटनाक्रम से पीड़ित हैं.

राणा ने कहा कि अगर राजनीतिक गतिविधियां शुरू करनी है तो मुख्यधारा के नेताओं को छोड़ना होगा.

फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद से नजरबंद किया गया था. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर नजरबंद थे जबकि उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया था.


Big News