नाटो सेना ने उग्रवादियों से ज्यादा अफगानी नागरिकों को मारा: UN


UN Security Council will hold a closed-door meeting on Kashmir matter

 

यूनाइटेड नेशन असिस्टेंस मिशन इन अफगानिस्तान ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि साल 2019 के पहले छह महीनों में अफगानिस्तान पुलिस और नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेंनाइजेशन (नाटो) के हाथों कट्टरपंथी संगठन तालिबानी आतंकवादियों से ज्यादा अफगानिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक साल 2019 के पहले छह महीनों में 1,366 लोगों की मौतें हुई हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल इसमें 30 प्रतिशत की गिरावट आई है.

अफगानिस्तान सराकर का साथ दे रहे अमेरिकी और नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेंनाइजेशन (नाटो) की सेनाओं के हाथों अब तक 717 अफगानी नागरिक मारे गए हैं.

वहीं दूसरी ओर इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान और दूसरे उग्रवादी समूह ने 531 अफगानिस्तानी नागरिकों की हत्या की है. कुल 2,446 अफगानी नागरिक जख्मी हुए हैं.

‘यूनाइटेड नेशन असिस्टेंस मिशन इन अफगानिस्तान’ ने कहा कि अफगानिस्तानी नागरिकों की मौत में आई गिरावट का वह स्वागत करते है लेकिन अफगानी नागरिकों पर हो रहे लगातार हमले चिंताजनक हैं और इन्हें बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

अफगानी नागरिकों की मौतों की वजह से अमेरिका ने 18 सालों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय सेना और आतंकी संगठन तालिबान के बीच की लड़ाई को खत्म करने का फैसला किया है.


Big News