प्राकृतिक गैस की कीमत 10 फीसदी बढ़ा सकती है सरकार


natural gas price to be hiked by 10 percent for ONGC and reliance

 

सरकार एक अप्रैल से घरेलू परियोजनाओं की प्राकृतिक गैस की कीमत में 10 फीसदी का इजाफा कर 3.72 डॉलर प्रति इकाई एमएमबीटीयू कर सकती है.

इससे ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों को लाभ होगा.

कठिन क्षेत्रों से उत्पादित गैस की दर भी बढ़कर करीब 9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की जा सकती है जो फिलहाल 7.67 डॉलर है.

इससे लगातार चौथी बार गैस की कीमतों में वृद्धि होगी.

प्राकृतिक गैस की कीमत हर छह महीने पर एक अप्रैल और एक अक्टूबर में तय की जाती है. इसके लिए प्राकृतिक गैस की कीमतें गैस बेचने वाले अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे देशों के गैस बिक्री केंद्रों में एक तिमाही में गैस की औसत दरों के आधार निर्धारित की जाती हैं.

इस बार पहली अप्रैल से 30 सितंबर की अवधि के लिए पिछले साल एक जनवरी से एक दिसंबर की अवधि में इन केंद्रों की कीमतों के आधार पर तय की जाएगी.

ज्ञात आंकड़ों के मुताबिक इस बार एक अप्रैल से इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है.

गैस की कीमतें बढ़ाने से ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे उत्पादकों का मुनाफा बढ़ेगा.

इससे पहले सरकार ने एक अक्टूबर 2018 को प्राकृतिक गैस के घरेलू उत्पादकों को दी जाने वाली कीमत को 3.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी थी.


Big News