‘द कपिल शर्मा शो’ से पुलवामा हमले के पहले ही बाहर हो चुके थे सिद्धू?


after mayawati siddhu urges muslims to vote against modi

 

पुलवामा हमला पर बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू चौतरफा घिरते नज़र आ रहे हैं. उन्हें सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ने के लिए कहा गया है. शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह लेंगी.

हालांकि सोनी टीवी की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह खबर आने के बाद अर्चना पूरन सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि नौ और 13 फरवरी को ही उन्होंने द कपिल शर्मा शो के दो एपिसोड शूट कर लिए थे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के उपलब्ध नहीं रहने के कारण उन्होंने शो में उनकी जगह ली है. पुलवामा पर सिद्धू का बयान इसके बाद आया था.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से कहा है, “सिद्धू की टिप्पणी की कई लोगों ने निंदा की है. इसकी वजह से चैनल और शो बेवजह के विवाद में घिर गया. जिसके बाद टीम ने तय किया कि सिद्धू को शो से दूरी बना लेनी चाहिए. टीम ने अर्चना पूरन सिंह के साथ कुछ एपिसोड भी शूट कर लिए हैं.”

मीडिया से हुई बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा था, “मुट्ठी भर लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं? यह एक कायरतापूर्ण हमला है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिन्होंने यह किया है उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए.”

सिद्धू की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी निंदा की. कई लोगों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के बहिष्कार की बात कही. वहीं कुछ ने कहा कि सिद्धू को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

इससे पहले भी गायक अनु मलिक का नाम ‘मी टू’ कैंपेन से जुड़ने के बाद सोनी टीवी ने उन्हें ‘इंडियन आयडल’ के जज की कुर्सी से हटा दिया था.


Big News