न्यूजीलैंड: प्रधानमंत्री अर्डर्न ने की अपने पुराने दोस्त के साथ सगाई


new zealand launches gun buy-back scheme

 

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न अपनी उदारवादी छवि के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं. इसकी एक झलक हाल ही में क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले के बाद देखने को मिली थी. अब नई खबर आई है कि जेसिंडा की सगाई उनके एक पुराने मित्र के साथ हुई है.

क्लार्क गायफोर्ड काफी समय से जेसिंडा के साथ हैं. जून 2018 में उन्हें एक बच्चा भी हुआ था. उन्होंने बच्चे का नाम अरोहा रखा है. बच्चे के लिए इस नाम का चुनाव जेसिंडा की उदारवादी छवि को और बल देता है.

दरअसल ‘अरोहा’ माओरी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘प्यार’.

माओरी न्यूजीलैंड के मूल निवासी माने जाते हैं. ये अपनी अनोखी, आकर्षक संस्कृति और कला के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

17वीं शताब्दी में यूरोपियन लोग न्यूजीलैंड पहुंचे. इसके बाद ब्रिटेन ने इसे अपना उपनिवेश बना लिया. इस दौरान 1860 के आसपास माओरी जनजाति और अंग्रेजों के बीच तनाव चरम पर जा पहुंचा. अंग्रेजों ने इस जनजाति का जमकर दमन किया.

जेसिंडा अपने पहनावे से लेकर खानपान तक में अकसर स्थानीय जनजाति समूह को बढ़ावा देती हुई नजर आती हैं. वो सार्वजनिक तौर पर माओरी समुदाय के साथ हुए अत्याचार को लेकर अफसोस जता चुकी हैं.

तस्वीरें- ट्विटर/विकिमीडिया कॉमन्स


Big News