पीएमसी बैंक के नाराज उपभोक्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया


nirmala sitharaman met pmc customers

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे पीएमसी बैंक के नाराज उपभोक्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिये विधायी बदलाव किए जा रहे हैं.

सीतारमण 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के संबंध में यहां संवाददाता सम्मेलन करने वाली थीं. इसकी सूचना पाकर पीएमसी के नाराज उपभोक्ता बीजेपी कार्यालय के बाहर जमा हो गए.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सेवा विभाग तथा आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव जल्दी ही रिजर्व बैंक के एक डिप्टी गवर्नर से मुलाकात करेंगे और बहुराज्यीय सहकारी बैंकों की कार्यप्रणाली में खामियों पर चर्चा करेंगे. वे देखेंगे कि क्या कानूनों में बदलाव की जरूरत है.

सीतारमण ने कहा, ‘‘वे इस तरह की घटनाओं के दोहराव को रोकने और नियामक को मजबूती देने के लिए आवश्यक विधायी कदमों पर चर्चा करेंगी.’’

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इसे लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि वह पीएमसी के उपभोक्ताओं के हितों के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास से बातचीत करेंगी और उन्हें उपभोक्ताओं की दिक्कतों से अवगत कराएंगी.

सीतारमण ने पीएमसी के नाराज उपभोक्ताओं से कहा कि रिजर्व बैंक मामले को देख रहा है.


Big News