अब इंदिरा गांधी की तारीफ में बोले नितिन गडकरी


Nitin Gadkari praises Indira Gandhi

 

पार्टी लाइन से हटकर दिए गए अपने बयानों के चलते लगातार सुर्ख़ियों में बने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.

नागपुर स्थित स्वयंसेवी महिला संगठन की महिलाओं को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने इंदिरा गांधी को महिला सशक्तिकरण की आदर्श बताया. कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए गडकरी ने कहा कि इंदिरा गांधी अपने वक्त के कई दिग्गज पुरुष नेताओं से बेहतर थीं.

गडकरी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इंदिरा गांधी ने कभी आरक्षण का सहारा नहीं लिया.

बीजेपी लगातार इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के फैसले और उनकी राजनीतिक नीतियों की आलोचना करती रही है. ऐसे में गडकरी का यह बयान एक बार फिर पार्टी लाइन से विपरीत नजर आता है.

बता दें के इससे पूर्व भी गडकरी इंदिरा गांधी द्वारा 1971 में दर्ज की गई जीत की तारीफ कर चुके हैं. हालांकि, महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हुए गडकरी ने इंदिरा गांधी के बाद बीजेपी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और सुमित्रा महाजन का भी जिक्र किया .

कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि वे महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें इस तरह के आरक्षण पर भरोसा नहीं है. गडकरी ने कहा के कोई भी शख्स जाति,धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर तरक्की हासिल नहीं कर सकता बल्कि ऊचांई हासिल करने के लिए ज्ञान होना आवश्यक है.

उन्होंने जातिगत और धार्मिक पहचान के आधार पर होने वाली राजनीतिक की भी आलोचना की.गडकरी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को अपने ज्ञान और गुणों को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यदि आपके पास अच्छा ज्ञान है तो पार्टी आपके घर तक टिकट देने के लिए आएगी.

जाहिर है कि गडकरी का यह बयान उन बयानों की ही अगली कड़ी है जिसमें वह अपने लिए पार्टी के भीतर एक उदार और स्वीकार्य छवि तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं.


Big News