पहले परमाणु हमला ना करने की नीति परिस्थितियों पर निर्भर: राजनाथ सिंह


no first use nuclear policy depends on circumstances says rajnath singh

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत परमाणु हथियारों से पहले वार नहीं करने के अपने सिद्धांत पर अडिग रहा है, लेकिन भविष्य में क्या होता है यह हालात पर निर्भर करेगा.

राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने पोखरण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, “पोखरण वह इलाका है जिसने भारत को परमाणु शक्ति बनाने के लिए अटल जी के दृढ़ संकल्प को देखा और अभी तक ‘नो फर्स्ट यूज’ (पहले इस्तेमाल नहीं करने) के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध है.”

उन्होंने आगे लिखा , “भारत ने इस सिद्धांत का कड़ाई से पालन किया है. भविष्य में क्या होता है यह हालात पर निर्भर करता है.”

सिंह के अनुसार उन्होंने पोखरण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने लिखा, “भारत का एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र का दर्जा प्राप्त करना इस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए राष्ट्रीय गौरव का विषय है. देश अटल जी की महानता का ऋणी रहेगा.”

इससे पहले सिंह ने जैसलमेर में पाचवीं अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित किया


Big News