आज जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं


No one like Jaspreet today

  Twitter

जसप्रीत बुमराह अपने अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन के कारण दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए खौफ बन चुके हैं. जबकि उनकी धीमी और तेज गति की गेंद के बीच फर्क करना पाना बल्‍लेबाजों के लिए चुनौती साबित हो रहा है.

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बाद इंडिया के लिए डेथ ओवर में स्पेशलिस्ट गेंदबाज की तलाश आखिरकार खत्म हुई. यह खोज जाकर रुकी है जसप्रीत बुमराह पर. जसप्रीत आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे.

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह ने अपनी काबिलियत साबित की और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में उभर कर सामने आए हैं.

साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह को चार मैचों में केवल पांच विकेट मिले लेकिन उनका इकॉनमी रेट पांच रन प्रति ओवर से भी कम का रहा.

यार्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है. कई पूर्व खिलाड़ी बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बता चुके हैं. एक अलग गेंदबाजी एक्शन और डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी विरोधी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ जाने की ओर रोक सकती है.

भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए बुमराह ने 49 मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं. इस विश्व कप में गेंदबाजी खेमे में भारतीय कप्तान कोहली के पास अगर कोई सबसे बड़ा हथियार है तो वह हैं जसप्रीत बुमराह.

भारत के मशहूर संस्‍थान आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर ने भी उनकी गेंदबाजी पर रिसर्च कर डाली है और यह पिछले दिनों भारत में खासी चर्चा का कारण रही थी.

जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर रिसर्च करने वाले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर संजय मित्तल के अनुसार बुमराह की गति और सीम की पोजीशन और 1000 आरपीएम की गति गेंद के लिए 0.1 स्पिन का अनुपात देती है, जो इसे रिवर्स मैग्ने इफेक्ट में डालती है. बुमराह की नीची रहती हुई गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होता है.

और तो और क्रिकेट के कई पंडितों ने बुमराह के सफल होने का राज खोला है. उनका मानना है कि बुमराह का रनअप पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम की तरह शॉर्ट बॉन्डिंग है जो की क्रीज से कम से कम बीस स्टेप का होता है.

दूसरा वह श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह डिपिंग स्लोवर बॉल डालते हैं. मलिंगा ने अपने पूरे करियर में डिपिंग स्लोवर बॉल डालकर विश्व के कई बल्लेबाजों को परेशान किया है.

वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर जोएल गार्नर द्वारा फेंकी गई यॉर्कर के बारे में तो हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. क्रिकेट पंडितों के अनुसार जिस प्रकार जोएल गार्नर एक दम सटीक यॉर्कर डाला करते थे उसी तरह बुमराह भी एकदम सटीक यॉर्कर डालने में माहिर हैं.

जिस तरह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर व्हिप्लैश एक्शन यानी कंधों से जोर लगाकर गेंद फेंकते थे और यह बल्लेबाजों को खासा परेशान करती थी, ठीक ऐसा ही बुमराह भी करते हैं.

एक तरीके से हम कह सकते हैं कि जसप्रीत बुमराह शोएब अख्तर, वसीम अकरम, लसिथ मलिंगा और जोएल गार्नर जैसे माकूल गेंदबाजों का मिश्रण ही हैं. यह बात उन्हें क्रिकेट के हर प्रारूप में एक महान योद्धा बनाती है.


Big News