परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर रूस और उत्तरी कोरिया में सकारात्मक बातचीत


North Korea's historic meeting with Russia on nuclear disarmament

  twitter.com/CGTNOfficial

रूस और उत्तरी कोरिया के नेताओं की ऐतिहासिक बैठक से कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति स्थापित करने और अमेरिका के साथ बेहतर रिश्ते की उम्मीद बढ़ी है. रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में बैठक तय समय से थोड़ी देर में शुरू हुई.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बैठक में देर से शामिल हुए. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बैठक में शामिल होने के लिए ट्रेन से रूस पहुंचे हैं.

बैठक से पहले दोनों देशों के नेताओं ने कोरियन प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने को लेकर सकारात्मक बातचीत करने के संकेत दिए हैं.

किम जोंग ने आशा जताई है कि यह बैठक कोरियन प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत से रूस और उत्तरी कोरिया के बीच पारंपरिक रिश्तों में मजबूती आएगी.

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग ने व्लादिवोस्तोक में स्वागत में शहर की सजावट के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया है. व्लादिवोस्तोक शहर रूस के सुदूर पूर्वी भाग में स्थित है, जहां से उत्तरी कोरिया की दूरी केवल 129 किलोमीटर है.

दो महीने पहले हनोई में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग की बैठक बेनतीजा रही थी. परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर दूसरी बार दोनों देश के नेताओं ने बैठक की थी. उत्तरी कोरिया ने प्रतिबंधों में छूट देने का आग्रह किया था. अमेरिका ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण होने तक प्रतिबंधों में छूट देने से इनकार कर दिया था.

व्लादिवोस्तोक में परमाणु निरस्त्रीकरण पुतिन और किम जोंग के बीच बातचीत का मुख्य मुद्दा रहने वाला है, लेकिन इसके साथ ही दोनों दोनों के बीच आपसी संबंधों, व्यापार और मानवीय सहायता को लेकर भी बातचीत होगी. शुरुआत में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत होगी. वार्ता के अंतिम घंटों में दोनों देशों के नेता बातचीत के लिए बैठेंगे.


Big News