महात्मा गांधी पर विवादित ट्वीट मामले में आईएएस अधिकारी को नोटिस, तबादला


Notice to IAS on the controversial tweet case

 

महात्मा गांधी पर विवादित ट्वीट करने के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने आईएएस अधिकारी निधि चौधरी से सफाई मांगी है. इसके साथ ही सरकार की ओर से अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. महिला आईएएस को बीएमसी कार्यालय से जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है.

मुंबई की निधि चौधरी ने पूरी दुनिया से महात्मा गांधी की प्रतिमाएं हटाने और भारतीय मुद्रा से उनकी तस्वीर हटाने की बात कही थी. उन्होंने महात्मा गांधी के नाम की सड़कें और संस्थाओं के नाम बदलने की भी मांग करते हुए गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को धन्यवाद कहा था.

मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेन्द्र अवहद ने उन्हें निलंबित करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निधि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सुरजेवाला ने ट्वीट करके जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, “पहले बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, फिर विधायक उषा ठाकुर और अब महाराष्ट्र की आईएएस ऑफिसर निधि चौधरी ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ की है.”

उन्होंने आईएएस के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए आगे लिखा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तुरंत निधि चौधरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.”

निधि ने 17 मई को किए गए ट्वीट में लिखा था, “150वीं जंयती को मनाने के पीछे क्या उम्मीद हो सकती है. ये सही वक्त है कि देश की करंसी से उनकी तस्वीर हटाई जाए और उनके स्टेटस को भी दुनिया से हटाया जाना चाहिए. अब हमें एक सच्ची श्रद्धांजलि देने की जरूरत है… धन्यवाद गोडसे 30.01.1948 के लिए.”


Big News