उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा: हालात पर नियंत्रण के लिए डोभाल को दी गई जिम्मेदारी


nsa doval given charge in riot affected delhi

 

राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को जिम्मेदारी दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 22 लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद डोभाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और नए नियुक्त विशेष आयुक्त एस एन श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर रात में दौरा किया.

उन्होंने जाफराबाद और सीलमपुर सहित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जरूरी निर्देश दिए. इसके अलावा माहौल शांत करने के लिए अलग-अलग समुदायों के नेताओं से भी भेंट की.

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के समय ही राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा पर लगाम लगाने में नाकामी पर पटनायक के आलोचनाओं में घिरने के बाद माना जा रहा है कि डोभाल ने श्रीवास्तव को खुद चुना है.

दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है.

हिंसा प्रभावित इलाकों में जमीनी हालात का मुआयना करने के बाद डोभाल ने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) को सांप्रदायिक दंगे के शिकार हुए इलाकों की स्थिति के बारे में अवगत कराया.

उन्होंने सीसीएस को हिंसा को शांत करने और जल्द से जल्द हालात सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया.

प्रधानमंत्री के अलावा, सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं.


Big News