गौतम गंभीर के खिलाफ महिला आयोग पहुंची अतिशी


atishi breaks down during a press conference

 

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर अभद्र पर्चे बांटने का आरोप लगाने वाली अतिशी ने इस मामले में महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने गौतम गंभीर और बीजेपी को कानूनी नोटिस भेजकर लिखित रूप में माफी मांगने को कहा है और वास्तविक और सही फैक्ट 24 घंटे के भीतर समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाने को कहा है.

वहीं भारत के गेंदबाज हरभजन सिंह भी गंभीर के बचाव में उतर आए हैं. हरभजन ने कहा कि उनके पूर्व क्रिकेटर साथी और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर कभी किसी महिला के खिलाफ अश्लील बातें नहीं कर सकते.

दरअसल 9 मई को गौतम गंभीर ने आप उम्मीदवार आतिशी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा था.

नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें.

गंभीर ने कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे.

उन्होंने आप प्रमुख केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं तो क्या आप राजनीती छोड़ेंगे?’’

इससे पहले आतिशी अपने खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी थीं. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं.


Big News