एनआरसी का समर्थन नहीं करते, सीएए भारतीयों के लिए नहीं: पटनायक


adivasi women Chandrani Murmu to sworn in as youngest mp of india

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजेडी एनआरसी का समर्थन नहीं करती है. हालांकि, पार्टी संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करती है क्योंकि यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है, भारतीयों पर नहीं.

पटनायक ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले कहा, ”संशोधित नागरिकता कानून का भारतीयों से कोई लेना देना नहीं है. यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है. लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बीजेडी सांसदों ने यह साफ किया है कि हमलोग एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं.”

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही राज्य की राजधानी में लोगों ने कानून के विरोध में शांतिपूर्ण रैली निकाली थी और पटनायक से अनुरोध किया था कि वह संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) पर बीजेडी सरकार का रुख स्पष्ट करें.

उन्होंने ओडिशा के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर यकीन नहीं करें और शांति बनाए रखें.


Big News