विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो के छह रन देने पर धर्मसेना ने कहा- गलती की पर कोई मलाल नहीं


On the run of overthrow in the World Cup finals, Dharmasena said,

  Twitter

अंपायर कुमार धर्मसेना ने स्वीकार किया है कि विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो पर इंग्लैंड को छह रन देना उनकी गलती थी लेकिन श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही कहा कि उन्हें इस फैसले पर कभी ‘मलाल’ नहीं होगा.

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद टकराने के बाद मार्टिन गुप्टिल का थ्रो सीमा रेखा पार कर गया था जिसके बाद धर्मसेना ने पांच की जगह इंग्लैंड के स्कोर में छह रन जोड़ने का इशारा किया था.

यह मैच बाद में टाई रहा और सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया जिससे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैरान थे.

“संडे टाइम्स” को दिए इंटरव्यू में अंपायर कुमार धर्मसेना ने कहा, “टीवी रीप्ले देखने के बाद लोगों के लिए टिप्पणियां करना आसान होता है. अब टीवी रीप्ले देखने के बाद मैं स्वीकार करता हूं कि फैसला करने में गलती हुई. लेकिन मैदान पर टीवी रीप्ले देखने की सहूलियत नहीं थी और मुझे अपने फैसले पर कभी मलाल नहीं होगा.”

धर्मसेना ने लेग अंपायर मराइस इरासमस से सलाह के बाद इंग्लैंड के स्कोर में छह रन जोड़ने का फैसला किया था.

इंग्लैंड को अंतिम तीन गेंद पर जीत के लिए नौ रन की दरकार थी और इसके बाद उसे दो गेंद में तीन रन चाहिए थे.

उन्होंने कहा, “नियमों में इस मुद्दे को तीसरे अंपायर के पास भेजने का कोई प्रावधान नहीं था क्योंकि कोई आउट नहीं हुआ था.”


Big News