ट्रंप के कथित खरीदने वाले बयान पर ग्रीनलैंड ने कहा- वह बिकाऊ नहीं है


On Trump's alleged purchase statement, Greenland said - he is not for sale

 

अमेरिका के खरीदने के कथित प्रस्ताव को ग्रीनलैंड ने खारिज कर दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने अधिकारियों से ग्रीनलैंड को अमेरिका के नक्शे पर दिखाने के लिए उसे खरीदने की बात कही थी.

यह पहला मौका नहीं है जब दुनिया के सबसे बड़े द्वीप को खरीदने के लिए अमेरिका ने बात छेड़ी है. सबसे पहले 1946 में अमेरिका ने डेनमार्क को ग्रीनलैंड बेचने के लिए 1000 लाख डॉलर का ऑफर किया था.  ग्रीनलैंड डेनमार्क का स्वायत्त राज्य है.

डोनल्ड ट्रंप के एक सहयोगी के हवाले से एसोसिएट प्रेस ने कहा है कि 15 अगस्त को राष्ट्रपति ने ग्रीनलैंड को खरीदने की बात की लेकिन उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई है.

ग्रीनलैंड की सरकार ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “हम अमेरिका के साथ बेहतरीन सहयोगी के रूप में खड़े हैं और निवेश के लिए इच्छुक हैं. बेशक ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है.”

सितंबर महीने में डोनल्ड ट्रंप डेनमार्क की यात्रा पर जा रहे हैं. अबतक ह्वाइट हाउस या डेनमार्क की ओर से मामले पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.


Big News