गोमूत्र से कैंसर ठीक करने के दावे को खारिज किया विशेषज्ञों ने


oncologists slams pragya's cancer cure claim

 

मुंबई के शीर्ष कैंसर विशेषज्ञों ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के कैंसर संबंधी दावे को खारिज कर दिया है.

प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि उन्होंने गोमूत्र और इसके जैसे दूसरे उत्पादों के सेवन से अपने स्तन कैंसर को ठीक कर लिया.

टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक और स्तन कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र बावड़े ने कहा कि इस बात का रत्ती भर भी प्रमाण मौजूद नहीं है कि गोमूत्र और दूसरे ऐसे उत्पादों से स्तन कैंसर का उपचार संभव है.

उन्होंने कहा, “केवल रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी और अब इम्यूनोथेरेपी को ही स्तन कैंसर के उपचार के रूप में विश्व भर में मान्यता प्राप्त है.”

इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि उन्होंने 2010 में ही अपने स्तन कैंसर का उपचार कर लिया था. उस समय वे 2008 में मालेगांव में हुए बम धमाकों में अपनी कथित संलिप्तता को लेकर महाराष्ट्र आतंक निरोधक दस्ते की हिरासत में थीं.

प्रज्ञा ने कहा कि उस समय वे जेजे अस्पताल में कई टेस्टों से गुजरी थीं.

हालांकि, अस्पताल के डीन डॉक्टर टीपी लहाने ने कहा कि प्रज्ञा को स्तन कैंसर था ही नहीं! डॉक्टर लहाने ने कहा, “प्रज्ञा का स्तन कैंसर संबंधी टेस्ट किया गया था. उनकी एमआरआई और ईसीजी रिपोर्ट बिल्कुल सामान्य थी. उन्हें स्तन कैंसर नहीं था.”

प्रज्ञा के इस दावे पर डॉक्टर राजेंद्र बावड़े और उनकी टीम ने कहा कि इससे कैंसर से जूझ रहे मरीज भ्रम में पड़ सकते हैं.

टाटा मेमोरियल सेंटर के उप-निदेशक डॉक्टर पंकज चतुर्वेदी ने कहा, “ऐसे बयानों से कैंसर के वे मरीज भ्रम में पड़ सकते हैं जो बीमारी के बहुत बढ़ जाने के बाद ही अस्पताल में भर्ती होते हैं.”

वहीं सेंटर के एकेडिमिक्स निदेशक डॉक्टर श्रीपद ने पूछा कि क्या कोई इस बात को प्रमाणित कर सकता है कि गोमूत्र के सेवन से स्तन कैंसर ठीक हो जाता है?


Big News