बेंगलुरू: राष्ट्रगान के समय सिनेमाघर में खड़े ना होने पर युवक गिरफ्तार


one arrested in bangalore for not standing up during national anthem

 

बेंगलुरू पुलिस ने आठ मई को 29 वर्षीय एक शख्स को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह राष्ट्रगान के समय सिनेमा घर में खड़ा नहीं हुआ.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार घटना बेंगलुरू की मगरथ रोड स्थित गरूड़ा मॉल की है.

पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया उसका नाम जिथिन है. जिथिन कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से लौटे और आठ मई को ऐवेंजर्स एंड गेम देखने गए थे.

अशोक नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर शशिदर ने बताया कि सुमन कुमार नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हमने जिथिन को राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम के अपमान की धारा 2 के तहत गिरफ्तार किया. हालांकि, उन्हें उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

शिकायतकर्ता सुमन के अनुसार वे अपने कुछ दोस्तों के साथ एवेंजर्स एंड गेम देखने गए थे. जिथिन की सीट सुमन के बगल में थी और राष्ट्रगान के समय जिथिन अपने स्थान पर खड़े नहीं हुए. राष्ट्रगान के खत्म हो जाने के बाद दोनों में तीखी बहस छिड़ गई.

सुमन की शिकायत के अनुसार, जिथिन ने कथित तौर पर राष्ट्रगान के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद सुमन ने अशोक नगर पुलिस थाने में जिथिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

वहीं जिथिन ने ट्वीट कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.

सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलाना 2016 में आवश्यक कर दिया गया था. हालांकि, जनवरी 2018 में शीर्ष अदालत ने इस आदेश को संशोधित किया था.


Big News