निर्भया गैंगरेप: एक दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दायर की


delhi hc reserves its order in nirbhaya case

 

निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने फांसी के फंदे से बचने के अंतिम प्रयास के तहत सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन अर्थात सुधारात्मक याचिका दायर की.

किसी दोषी के लिए सुधारात्मक याचिका दायर करना उसको उपलब्ध अंतिम कानूनी विकल्प होता है.

इससे पहले सात जनवरी को दिल्ली की एक अदालत ने मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) के खिलाफ मौत की सजा पर अमल के लिए आवश्यक वारंट जारी किया था और कहा था कि उन्हें तिहाड़ जेल में 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी.

16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में निर्भया का सामूहिक बलात्कार किया गया था. पीड़िता को घायल हालत में उसके दोस्त के साथ सड़क पर फेंक दिया गया था. पीड़िता को उचार के लिए स्विट्जरलैंड भेजा गया था, जहां 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी.


Big News