जून में लागू हो जाएगी ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ की व्यवस्था: रामविलास पासवान


‘One Nation, One Ration Card’ will be effective from June next, says Ram Vilas Paswan

 

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि आगामी एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ की व्यवस्था आरंभ हो जाएगी.

पासवान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गणेश सिंह और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी.

इस व्यवस्था में लाभार्थी खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत देश में किसी भी फेयर प्राइस शॉप से अनाज ले पाएंगे. इसके लिए आधार वेरिफिकेशन करना होगा. यह वेरिफिकेशन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल पर होगा.

पासवान ने कहा कि इस व्यवस्था से उन मजदूरों को लाभ मिलेगा जो रोजगार की तलाश में जल्दी-जल्दी अपना ठिकाना बदलते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में पॉश मशीन की सुविधा आरंभ हो गई है. जल्द ही 20 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में यह शुरू हो जाएगी.

मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल एक जून तक ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ की व्यवस्था आरंभ हो जाए. यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.


Big News