ईवीएम एवं वीवीपैट के मुद्दे पर बैठक के बाद चुनाव आयोग पहुंचा विपक्ष


opposition leaders arrive  Election Commission to meet EC officials over EVMs

 

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम एवं वीवीपैट के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में मुलाकात की.

इस बैठक में कांग्रेस से अहमद पटेल, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद और अभिषेक मनु सिंघवी, माकपा से सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओब्रायन, तेदेपा से चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए.

वहीं आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, सपा से रामगोपाल यादव, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा एवं दानिश अली, द्रमुक से कनिमोई, राजद से मनोज झा, राकांपा से प्रफुल्ल पटेल एवं माजिद मेमन और कई अन्य पार्टियों के नेता शामिल हुए.

विपक्ष ने यहां ईवीएम से जुड़ी शिकायतों एवं वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा की.

बैठक के बाद विपक्षी नेता चुनाव आयोग गए हैं. जहां वो वीवीपैट की पर्चियों का मिलान उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक करने एवं कई स्थानों पर स्ट्रांगरूम से ईवीएम के कथित स्थानांतरण से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई की मांग करेंगे.


Big News