सेना के शौर्य से ज्यादा विपक्षियों को थी अभिनंदन की परवाह: मोदी


wing commander abhinandan did not get message due to old communication system

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दलों ने देश के प्रधानमंत्री पर शक करके भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से रिहाई और बालाकोट एयर स्ट्राइक को राजनीतिक रंग दिया.

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि विपक्षी दल भारतीय सैन्य बलों के पराक्रम से ज्यादा अभिनंदन की वापसी के बारे में ज्यादा चिंतित थे.

पीएम ने कहा, “जब अभिनंदन की घटना घटी तब देश के सभी राजनीतिक दलों को यह कहना चाहिए था कि हमें देश की वायुसेना पर गर्व है कि उसने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया, लेकिन इसकी जगह वे अभिनंदन की रिहाई और वापसी के बारे में ज्यादा चिंतित हो गए, इससे पूरा ध्यान कहीं और चला गया.”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगर अभिनंदन को सीमा पार पकड़ भी लिया जाता तो सरकार उन्हें रिहा करवाने के लिए कूटनीतिक स्तर पर वो सब करती जो वो कर सकती थी.

यदि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा ना की होती तो उस रात राजनीतिक दल कैंडल मार्च निकालने की योजना बना रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा.

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल कैंडल मार्च निकालकर बालाकोट एयर स्ट्राइक से ध्यान भटकाना चाहते थे.

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को 27 फरवरी को पाकिस्तानी सेना ने तब हिरासत में ले लिया था जब एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराने के बाद उनके MiG-21 को निशाना बनाया गया था और वे पाकिस्तानी सीमा में जा पहुंचे थे.


Big News