चिदंबरम ने अफस्पा मुद्दे पर जेटली को घेरा


yes bank crisis is a part of financial mismanagement under govt watch

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अफस्पा के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों से इस विवादास्पद कानून को वापस लिए जाने पर बीजेपी खामोश क्यों है.

चिदंबरम ने यह आरोप भी लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी में नीतियों पर पलटी मारने वालों का एक गिरोह है.

कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा कि वह चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) की समीक्षा करेगी.

जेटली ने आरोप लगाया था कि टुकड़े-टुकड़े गिरोह ने कांग्रेस घोषणापत्र के कुछ हिस्सों का मसौदा तैयार किया, जो कश्मीर और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से संबद्ध है.

चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्विट कर पूछा कि क्या वह जबरन गुमशुदगी, यौन हिंसा और प्रताड़ना का समर्थन करते हैं. जिन इलाकों में अफस्पा लागू है वहां ये आरोप आम बात हैं.

पूर्व केंद्रीय गृह एवं वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, ‘‘हम कहते हैं कि इन मामलों में अफस्पा के तहत कोई छूट नहीं होनी चाहिए. मिस्टर जेटली क्या कहते हैं? ’’

उन्होंने पूछा, ‘‘मिस्टर अरूण जेटली त्रिपुरा (2015), मेघालय (2018) और अरुणाचल प्रदेश (1- 4- 2019) के कुछ हिस्सों से अफस्पा हटाने के सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में कोई टुकड़े-टुकड़े गिरोह नहीं है. बीजेपी में नीतियों पर पलटी मारने वाला गिरोह है.’’


Big News