भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, जवाबी कार्रवाई


pak shoots down two indian jets

  ANI

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पाकिस्तान ने आज भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. एजेंसी के अनुसार, पाकिस्तानी जेट ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसके जवाब में भारतीय विमानों ने उन्हें सीमा से बाहर खदेड़ दिया.

एजेंसी लिखती है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया है.

एजेंसी के अनुसार, पाकिस्तानी जेट ने लौटने के दौरान बम गिराए. इससे तत्काल क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ये जेट बुधवार सुबह नौशेरा और पुंछ सेक्टर में घुसे, लेकिन भारतीय विमानों ने तत्काल उन्हें वापस खदेड़ दिया.

श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक जेट विमान जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जेट बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास खुले मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर हादसे का शिकार हो गया.

वहीं बीबीसी और फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफपी से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने पाक वायुसीमा का उल्लंघन करने वाले दो भारतीय विमानों को ध्वस्त करने का दावा किया है. पाक का यह भी दावा है कि उन्होंने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान के अखबार डान ने भी अपनी खबर में ये दावे किए हैं.

एनएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान आर्मी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने बयान में कहा कि  “आज सुबह पाक वायु सेना के ओर से की गई कार्रवाई का जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. जिसके जवाब में पाक ने भारत के दो विमान मार गिराए. जिसमें से एक विमान पाकिस्तान अधिकृत सीमा से अंदर गिरा, जबकि दूसरा विमान जम्मू-कश्मीर में भारतीय सीमा के अंदर गिरा.”

मेजर जनरल गफूर ने अपने बयान में कहा कि भारत के बडगाम में दुर्घटना ग्रस्त हुए विमान से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है.

हालांकि भारतीय रक्षा सूत्रों ने पाक के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. पीटीआई के मुताबिक रक्षा सूत्रों से मिल रही जानकारी के में दुश्मन द्वारा की गई कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी भी विमान को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है.


Big News