पाकिस्तान की विश्व कप टीम घोषित, मोहम्मद आमिर को जगह नहीं


pakistan declares its world cup squad

 

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए अपनी पंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में बांए हाथ के तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर को शामिल नहीं किया गया है.

हालांकि, मोहम्मद आमिर और आसिफ अली के प्रवेश के लिए दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं. दोनों को इंग्लैंड में एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेलने के लिए टीम में शामिल किया गया है.

वहीं अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, विश्व कप में उनका खेलना पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

आगामी विश्व कप के लिए चुने गए पाकिस्तानी खेमे के 15 में से 11 खिलाड़ी 2017 में हुई चैंपियंस ट्राफी विजेता टीम का हिस्सा थे.

सरफराज अहमद इस टीम के कप्तान होंगे. बल्लेबाजों की अगर बात करें तो टीम में बाबर आजम, फखर जमां, हैरिस सोहेल और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

वहीं हरफनमौला खिलाड़ियों के रुप में टीम के पास इमाद वसीम और इमाम-उल-हक जैसे खिलाड़ी हैं.

गेंदबाजी के क्षेत्र में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास एक तरफ हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन और जुनैद खान जैसे तेज गेंदबाज हैं तो दूसरी तरफ शादाब खान जैसा स्पिनर भी है.

टीम- सरफराज अहमद(कप्तान, विकेटकीपर), आबिद अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक


Big News