कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र जाने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र के बाद कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाने की योजना बना रहा है. पाकिस्तान में संसद का संयुक्त सत्र भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाने के बाद भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत पर जेनेवा समझौते का उल्लंघन करते हुए कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलने की योजना बनाने का आरोप लगाया है.

इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा, “हम इसे लेकर हर मंच पर लड़ेंगे. हम विचार कर रहे हैं कि हम कैसे इसे अंतराष्ट्रीय कोर्ट और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जा सकते हैं.”

इसी बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि उनकी सेना कश्मीरी लोगों की सहायता करने के लिए किसी भी हद तक जाएगी.

जनरल बाजवा ने कहा, “पाकिस्तानी सेना कश्मीरियों के साथ उनके जायज संघर्ष में अंत तक खड़ी है. हम पूरी तरह से तैयार हैं और अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.”


Big News