कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने से पाकिस्तान का इनकार


indian diplomat met kulbhushan jadhav

 

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने से मना कर दिया है. पाकिस्तान के
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

दो सितंबर को पाकिस्तान ने पहली बार कुलभूषण जाधव को भारत की ओर से राजनयिक पहुंच दिया था.  द हेग स्थित अंतराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव के लिए राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया. जिसके बाद भारतीय राजनयिक गौरव आहलुवालिया और कुलभूषण जाधव के बीच पाकिस्तान की जेल में एक घंटे की मुलाकात हुई.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि भारत इस मामले
को कूटनीतिक माध्यमों की मदद से सुलझाने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने कहा, हम अंतराष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय के अनुसार हरसंभव कोशिश करते
रहेंगे और पाकिस्तान से संपर्क बना कर रखना चाहेंगे.

भारत की ओर से आपत्ति के बावजूद मुलाकात के दरम्यान पाकिस्तानी अधिकारी कमरे में मौजूद रहे. इस मुलाकात की रिकॉर्डिंग की गई थी.

पाकिस्तानी विदेशी कार्यालय ने कहा, “पारदर्शिता और मानवीय संचालन को बरकरार रखने के लिए
इस बैठक को रिकॉर्ड किया गया था, जिसके बारे में भारत को पहले से सूचित कर दिया गया था.”

भारत ने बयान जारी कर आरोप लगाया था कि जाधव पाकिस्तान की रटाई हुई झूठी कहानी बताने को लेकर अत्यधिक दबाव में दिख रहे थे.

पाकिस्तान के दावे के मुताबिक, कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बल के द्वारा तीन मार्च, 2016 को हिरासत में लिया गया था. हालांकि भारत का दावा है कि कुलभूषण जाधव को ईरान के एक व्यापारी दौरे के दौरान पाकिस्तान की ओर से अगवा किया गया.

पाकिस्तान की एक फौजी अदालत ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है.


Big News