पाकिस्तान ने भारत के 55 मछुआरों और पांच आम नागरिकों को किया रिहा
पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव को कम करने के वास्ते सद्भावना के तौर पर भारत के 55 मछुआरों और पांच आम नागरिकों को रिहा कर दिया है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार भारतीय मछुआरों और आम नागरिकों को कराची की मालिर जेल से रिहा किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि रिहा किए गए बंदियों को भारी सुरक्षा में कराची छावनी रेलवे स्टेशन ले जाया गया जहां से वे लाहौर के लिए बिजनेस एक्सप्रेस में बैठे.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने सद्भावना के तौर पर 355 मछुआरों और पांच आम नागरिकों सहित 360 भारतीयों को अप्रैल में रिहा करने की घोषणा की थी.
पाकिस्तान ने 55 मछुआरों को अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में तथा पांच अन्य भारतीयों को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
रिहा करने के बाद इन सभी को ट्रेन के जरिए लाहौर ले जाया गया जहां उन्हें वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने की उम्मीद है.
पाकिस्तान ने सात अप्रैल को भी 100 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था. इसके बाद 14 अप्रैल को अन्य 100 मछुआरों को रिहा किया था.
पाकिस्तान के ईधी फाउंडेशन के अनुसार उसने मछुआरों को पांच हजार रुपये दिए है. उन्हें विशेष बसों के जरिए वाघा सीमा ले जाया जाएगा.