100 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा पाकिस्तान


pakistan to release 100 indian fishersman next week

  tripsavvy

पाकिस्तान सोमवार को 100 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा. दोनों देशों के राजनयिकों ने इस बात की पुष्टि की है. अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत को बताया है कि सात अप्रैल को 100 भारतीय मछुआरों को रिहा किया जाएगा और अगले दिन वाघा बॉर्डर के रास्ते उन्हें भारत को सौंपा जाएगा.

पाकिस्तान ने यह कदम तब उठाया है जब भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को 385 मछुआरों और 10 भारतीय कैदियों को रिहा करने के लिए स्पेशल नोट लिखा था.

विदेश मंत्रालय ने अपने नोट में लिखा, “कुल 385 भारतीय मछुआरे ऐसे हैं जिनकी नागरिकता पाकिस्तान को बता दी गई है ओर जो पाकिस्तान के जेलों में बंद है. हम निवेदन करते हैं कि इन मछुआरों को उनकी नावों के साथ जल्द से जल्द भारत को सौंप दिया जाए.”

‘द हिंदू’ की खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने पांच नागरिकों समेत कुल 360 भारतीय कैदियों को इस महीने रिहा करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान हर सप्ताह 100 कैदियों को रिहा करेगा. 29 अप्रैल को कैदियों का अंतिम बैच भारत को सौंपा जाएगा.

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम उन मछुआरों के लिए राहत भरा है जो धोखे से पाकिस्तान की समुद्री सीमा में प्रवेश कर गए थे. इससे पहले सितंबर 2010 में पाकिस्तान ने 442 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था.

वहीं पाकिस्तान की तरफ से आने वाले कैदियों के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस कदम को लेकर पारस्परिक कदम उठाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. पाकिस्तानी उच्चायोग का कहना है कि उसे भारत में बंद 50 ऐसे मछुआरों और नागिरकों को रिहा किए जाने का इंतजार है, जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं.


Big News