सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 24 फीसदी गिरी


passenger vehicle retail sell fell twenty percent in september

 

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 फीसदी गिरकर 2,23,317 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.

यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है.

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1,97,124 इकाइयों की तुलना में 33.40 फीसदी गिरकर 1,31,281 इकाइयों पर आ गई.

इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की 13,60,415 इकाइयों की तुलना में 23.29 फीसदी कम होकर 10,43,624 इकाइयों पर आ गई.

सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 फीसदी गिरकर 16,56,774 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 21,26,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी.

सियाम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 फीसदी गिरकर 58,419 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 95,870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी.

ऑटो क्षेत्र में जारी सुस्ती से हजारों की संख्या में कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित हुई हैं. जानकारों का कहना है कि अगर ऑटो क्षेत्र में आने वाले महीनों में सुस्ती जारी रही तो लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं.

मौजूदा त्योहार के मौसम को देखते हुए निर्माताओं को उम्मीद है कि आगे आने वाले महीनों में बिक्री बढ़ेगी.

ऑटो उद्योग में सुस्ती से न्यू इंडिया इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस जैसी कंपनियां भी सिंतबर तिमाही में प्रभावित हुईं.

वहीं बीते महीने कॉरपोरेट कर में कटौती करने के सरकार के फैसले के बाद मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुछ मॉडल पर दाम कम किए हैं.

बीते महीने कंपनी की बिक्री में 24.4 फीसदी की गिरावट आई.


Big News