लोगों के मुद्दे गो रक्षा से ज्यादा जरूरी: सचिन पायलट


people first than cow says sachin pilot

 

कांग्रेस के भीतर से मध्य प्रदेश में गायों से संबंधित दो मामलों में पांच लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने के मामले की आलोचना जोर पकड़ती जा रही है. बीते दिनों कमलनाथ सरकार के इस कदम की कांग्रेस के दो बड़े नेताओं, पी. चिदंबरम और सलमान खुर्शीद ने आलोचना की थी.

अब इस फैसले पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी आपत्ति जताई है. वे बीती 10 जनवरी, को ‘द हिंदू’ की ओर से आयोजित एक गोष्ठी ‘द हडल’ में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गायों के मसले की जगह प्रदेश में हो रहे जघन्य अपराधों की तरफ ध्यान दे तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि मेरी राय में हमें सबसे पहले सख्त कानून उन लोगों के खिलाफ बनाना चाहिए जो बलात्कार करते हैं, अमानवीय कार्य करते हैं और जो दूसरे इंसान के स्वाभिमान पर हमला करते हैं.

पायलट ने जोड़ा कि जानवरों के हितों की सुरक्षा करना बुरी बात नहीं है. मैं भी इसका हितैषी हूं. लेकिन, हमें उन मुद्दों पर पहले ध्यान देने की जरुरत है जो गाय से ज्यादा जरूरी हैं.

इस कार्यक्रम में पायलट ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की संभावनाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद 2004 जैसा परिदृश्य हो सकता है जब कांग्रेस ने आठ वर्ष तक सत्ता से बाहर रहने के बाद वापसी की थी.

बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ‘‘130 करोड़ लोग पिछले चार वर्षों से देख रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा.’’

पायलट ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद, मंदिर, मस्जिद, घर वापसी और लव जेहाद की बात करती है लेकिन खाद्य पदार्थों की कीमतों और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चुप है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार वर्षों में संस्थाओं का महत्व कम करने का जानबूझकर प्रयास किया गया. इसके दूरगामी परिणाम होंगे.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रियंका गांधी का राजनीति में प्रवेश बदलाव लाने वाला होगा, पायलट ने कहा कि उनके आधिकारिक रूप से प्रभार संभालने से पहले भी बीजेपी में असुरक्षा की भावना थी.

उन्होंने कहा, ‘‘वह केवल कांग्रेस की महासचिव हैं, कोई मुख्यमंत्री या राज्यपाल नहीं. बीजेपी को दिक्कत क्यों हो रही है? इससे जो राजनीतिक अनिश्चितता हुई है, उससे मुझे लगता है कि उनके डरने का एक कारण है.’’


Big News