श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, ईस्टर धमाकों में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि


Visas on arrival for 39 countries in Sri Lanka except India and China

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलंबो पहुंचने के तुरंत बाद सेंट एंथनी चर्च पहुंच चुके हैं. उन्होंने ईस्टर के दिन आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह चर्च आत्मघाती हमलों की चपेट में आए स्थलों में से एक है. हमले में 11 भारतीयों सहित 258 लोग मारे गए थे.

राष्ट्रपति सचिवालय जाने के रास्ते में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला कोलंबो में कैथोलिक चर्च पहुंचा.

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर उठ खड़ा होगा. कायराना आतंकी कृत्य श्रीलंका के हौसले को परास्त नहीं कर सकते. श्रीलंका के लोगों के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है.’’

ईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए हमलों के बाद इस देश की यात्रा करने वाले मोदी पहले विदेशी नेता हैं.

मोदी ने कहा, ‘‘मैं मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’

श्रीलंका में ईस्टर के दिन नौ आत्मघाती बम हमलावरों ने कोलंबो स्थित सेंट एंथनीज चर्च, पश्चिमी तटीय नगर नेगोम्बो स्थित सेंट सेबेस्टियन्स चर्च और पूर्वी शहर बट्टीकलोवा स्थित एक अन्य चर्च और तीन आलीशान होटलों को निशाना बनाया था.

देश में साल 2009 में गृहयुद्ध के खात्मे के बाद यह सबसे भीषण हिंसा थी.

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन सरकार ने इसके लिए स्थानीय चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को जिम्मेदार ठहराया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘पहला पड़ाव-सेंट एंथनीज चर्च. ईस्टर के दिन आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलंबो स्थित सेंट एंथनीज चर्च पहुंचे. भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका के साथ है.’’

बाद में राष्ट्रपति आवास में मोदी का रस्मी स्वागत किया गया. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी मौजूद थे. सिरिसेना हाथ में छाता लिए दिखाई दिए. छाते से वह खुद को और प्रधानमंत्री मोदी को बारिश से बचा रहे थे.

मोदी ने राष्ट्रपति सचिवालय में अशोक का एक पौधा भी रोपा.


Big News