पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया, कहा- बदलाव में वक्त लगता है
कांग्रेस पार्टी पर ‘एक परिवार’ के अलावा किसी और के योगदान को महत्व नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इसके विपरीत वह ‘‘लकीर छोटी करने की बजाय अपनी लकीर लंबी करने में विश्वास करते हैं’’.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बदलाव में वक्त लगता है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1951 में कहा था कि कर्तव्यों को पहले स्वीकार करें तो अधिकार अपने आप मिलेंगे.
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ कई दशकों बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है.’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के साथ देश को आधुनिक बनाने की दिशा में भी काम करती रहेगी.
उन्होंने कांग्रेस से तीन तलाक मुद्दे पर समर्थन की मांग की है. इससे पहले झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसदों पीके कुन्हालिकुट्टी और मोहम्मद बशीर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. संसद के दो बजे शुरू होते ही केरल से आने वाले कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वह किसानों की खुदकुशी रोकने की मांग कर रहे थे.
पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि पिछले सत्तर सालों से जो चला आ रहा है उसे बदलने में वक्त लगता है. हम अपने मुख्य लक्ष्य नहीं भटकेंगे. हमें आगे चलना होगा वो चाहे आधारभूत संरचना की बात हो या फिर अंतरिक्ष की.”
उन्होंने कहा, “हम किसी की लकीर छोटी करने में अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं, हम हमारी लकीर लंबी करने में जिंदगी खपा देंगे. आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो. आप इतना ऊंचा चले गए कि जमीन दिखनी बंद हो गई है, जड़ों से उखड़ गए हैं.”
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं कभी चुनाव में जीत और हार के बारे में नहीं सोचता हूं. देश के 130 करोड़ भारतीयों की सेवा और काम कर हमारे नागरिकों के जीवन में बेहतरी मेरे लिए खास है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों ने यह साफ कर दिया है कि भारत के लोग देश की बेहतरी के लिए सोचते हैं. उनका यह उत्साह तारीफ योग्य है.
उन्होंने राजग सरकार के कार्यकाल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिये जाने का जिक्र किया .
मोदी ने कहा, ‘‘ हमे सुनाने का हक़ उन्हीं को है जिन्होंने किसी को स्वीकार किया हो. वरना इनके कार्यकाल में नरसिंह राव जी को भारत रत्न मिलता, मनमोहन सिंह जी को भारत रत्न मिलता, लेकिन ये परिवार से बाहर किसी के बारे में सोच ही नहीं सकते’’ .
टीएमसी की सांसद मोहुआ मोइत्रा ने कहा कि 50 साल से देश में रह रहे लोगों को कागज का टुकड़ा दिखा कर नागरिक होने का सबूत देना पड़ रहा है.
मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि आज 25 जून है और (1975 में) इस रात को ‘‘देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. देश के मीडिया को दबोच दिया गया था.’’
उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान देश के महापुरुषों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. पूरे देश को जेल बना दिया गया था. सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी की सत्ता नहीं चली जाए .
मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि आज 25 जून है और (1975 में) इस रात को ‘‘देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. देश के मीडिया को दबोच दिया गया था.’’
उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान देश के महापुरुषों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. पूरे देश को जेल बना दिया गया था. सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी की सत्ता नहीं चली जाए .