प्रधानमंत्री के पूर्व मुख्य सचिव को राम मंदिर निर्माण समिति का प्रमुख बनाया गया


sunni waqf board accept land given for construction of mosque

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के तहत मंदिर निर्माण समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

विश्व हिंदू परिषद के महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय को ट्रस्ट का अध्यक्ष और महासचिव नियुक्त किया गया है.

ये निर्णय वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण के घर पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक में लिए गए. यह बैठक राम मंदिर के निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से की गई थी. बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के उद्देश्य से अयोध्या में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने का भी निर्णय लिया गया है.

बीती पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए पंद्रह सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की थी.

इससे पहले नौ नवंबर को एक ऐतिहासिक फैसले में दशकों से चले आ रहे अयोध्या भूमि विवाद का अंत करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की विवादित 67 एकड़ जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए पक्षकार रामलला विराजमान को दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट का गठन करेगी और यह ट्रस्ट फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होगा.


Big News