हिन्दू महासभा की नेता पूजा पांडेय गिरफ्तार


Pooja Pandey Hindu Mahasabha leader arrested

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली अखिल भारतीय हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडेय और उसके पति अशोक पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबरों के मानें तो देर रात मंगलवार को अलीगढ़ पुलिस ने नोएडा से दोनों को गिरफ्तार किया .

बीते बुधवार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को पूजा पांडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाथूराम गोडसे के शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए गांधी जी के पुतले को तीन गोली मारी थी और उसका दहन किया था. जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के संदर्भ में पिछले दिनों सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पूजा और अशोक आत्मसमर्पण के आदेश के बाद भी लगातार फरार चल रहे थे.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही राजनीतिक दलों व आम लोगों में आक्रोश और गुस्सा देखने को मिला था.

बीती 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पुतले पर गोली चलाने वालीं हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडेय बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ देखी जा चुकी हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती भी शामिल हैं. बीजेपी नेताओं के साथ अपनी फोटो को पूजा पांडेय ने साल 2017 में अपने फेसबुक पर भी पोस्ट किया था ,लेकिन इस घटना के बाद उसे हटा लिया गया है .

जानकारी के मुताबिक पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही जब पुलिस पूजा और उसके साथियों को गिरफ्तार करने गई तो वे लोग वहां से भाग निकले. सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक घटना कि तस्वीर और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी .

मामला दर्ज होने के बाद अपने बचाव में पूजा ने मुकदमा खत्म करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र भी दिया था. प्रार्थना पत्र में पूजा ने कहा था कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के नाटक का मंचन किया था और ये कोई जुर्म नहीं है. उनका कहना था कि चुनावी रंजिश की वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है .

मीडिया में दिए एक बयान के मुताबिक उसके संगठन ने हत्या की ‘रिक्रिएशन’ करके नई परंपरा की शुरुआत की है और दशहरा पर रावण के उन्मूलन की तरह ही इसका भी अभ्यास किया जाएगा. हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे के सम्मान में महात्मा गांधी पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है.


Big News