रक्षा मामले की संसदीय कमिटी में प्रज्ञा ठाकुर को जगह


Pragya Thakur appointed to consultative committee on defence

 

मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामले की संसदीय कमिटी का सदस्य बनाया गया है. इस कमिटी की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. 21 सदस्यीय कमिटी में फारुक अब्दुल्ला, ए राजा, सुप्रिया सुले, मीनाक्षी लेखी, राकेश सिंह, शरद पवार, जेपी नड्डा शामिल हैं.

कांग्रेस ने कमिटी में प्रज्ञा ठाकुर को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि जिसे मोदी ‘मन से माफ नहीं कर पाए’ उसे एक महत्वपूर्ण समिति में जगह मिल गई.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आतंक फैलाने का आरोप झेल रही सांसद को रक्षा संबंधी समिति का सदस्य बना दिया.”

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”मोदी जी इन्हें ‘मन से माफ नहीं कर पाए.’ लेकिन देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिम्मेदारी दे दी. इसीलिए तो मोदी है तो मुमकिन है.”

कांग्रेस सचिव प्रणव झा ने कहा, ‘ये विडम्बना है कि ऐसे व्यक्ति को रक्षा मामले की कमिटी में जगह मिली है. ऐसे लोग, जिनके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहे हैं, उनको कमिटी का हिस्सा बनाया जाना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. सब कुछ संविधान में नहीं लिखा होता पर कुछ फैसले नैतिकता के आधार पर लिए जाने चाहिए.’

अपने विवादित बयानों को लेकर प्रज्ञा सुर्खियां बटोरती रही हैं. प्रज्ञा ने अपने एक बयान में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. जिसके बाद बीजेपी ने प्रज्ञा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था.


Big News