गोडसे को देशभक्त बताने पर प्रज्ञा ठाकुर पर भड़का गुस्सा


pragya thakur faced harsh critricism on godse comment

 

बीजेपी की भोपाल से प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. हालांकि, बीजेपी के उनके इस बयान से किनारा कर लेने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने इस बयान पर माफी के मुद्दे पर गोलमोल बयान दिया है.

प्रज्ञा के इस बयान की चारों तरफ निंदा हुई है. भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रज्ञा के इस बयान पर बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रज्ञा के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “याद रखिए कि नरेंद्र मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर का बचाव किया, उसे बढ़ावा दिया. यह प्रज्ञा का कोई व्यक्तिगत बयान नहीं है और ना ही किसी पागल का बयान. इससे साफ-साफ जाहिर होता है कि बीजेपी आजाद भारत के पहले आतंकी के पक्ष में खड़ी है. कुछ सालों के भीतर श्री श्री गोडसे को भी भारत रत्न दिया जाएगा.”

मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, “अब मैं यह देखना पसंद करूंगा कि कितने देशभक्त बिना किसी शर्त के प्रज्ञा ठाकुर की आलोचना करेंगे और बीजपी से उसे पार्टी से बाहर निकालने के लिए कहेंगे.”

उधर प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद कांग्रेस ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “मोदी-अमित शाह जी की चहेती भाजपा नेत्री, प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर गांधी जी के हत्यारे, नाथूराम गोडसे को ‘सच्चा देशभक्त’ बता पूरे देश का अपमान किया है. यह भारत के गांधीवादी मूल सिद्धांतों का तिरस्कार करने का घिनौना भाजपाई षडयंत्र है.”

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्लाह ने भी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया, “यदि राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त है तो क्या यह बात महात्मा गांधी को देशद्रोही बनाती है?”

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि अगर नाथूराम गोडसे देशभक्त है तो मैं खुशी-खुशी एक देशद्रोही हूं.


Big News